अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। फासिल्स पार्क पर सभी मूलभूत सुविधायों को उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनायी जाय। इसके साथ ही इस पार्क को बेहतर ढंग से विकसित किया जाय ताकि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन सके। उक्त बातें जिला के प्रभारी मंत्री व वन मंत्री ने सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण करने के दौरान कहा।
जनपद में आज राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री , स्वतंत्र प्रभार स्टाम्प एवं पंजीयन रविन्द्र जायसवाल और स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान डॉ अरुण कुमार ने सलखन फासिल्स पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि सलखन फासिल्स को बेहतर ढंग से विकसित किया जाये, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बनें, इसके लिए बेहतर ढंग से कार्ययोजना बनायी जाये।
इस दौरान डाॅ0 अरूण कुमार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन पर्यावरण एवं जन्तु उद्यान ने उपस्थित अधिकारियों के निर्देशित करते हुए कहा कि सलखन फासिल्स पार्क को विकसित करने हेतु इस प्रकार की कार्ययोजना बनायी जाये कि सलखन फासिल्स पार्क की पहचान राष्ट्रीय स्तर के पार्क के रूप में हो।
इस दौरान मंत्रीगण ने सलखन फासिल्स पार्क के विकास हेतु किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में डीएफाओ से जानकारी प्राप्त की, तो जिलाधिकारी बीएन सिंह व डीएफओ कैमूर द्वारा बताया गया कि फासिल्स पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृति की गयी है, जिसके माध्यम से पर्यटकों के बैठने हेतु दो ग्लोवर, नेचर ट्रेलर, प्रकृति चित्रण केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था के आवश्यक प्रबन्ध, गेट का निर्माण आदि कार्य कराये जायेंगें।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सलखन फासिल्स पार्क का प्रचार-प्रसार करने व जन मानस तक जानकारी पहुंचाने के लिए छोटे-छोटे वीडियो क्लीप बनाकर उसे प्रकृति चित्रण केन्द्र में चलाया जाये, जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में लोग फासिल्स पार्क के इतिहास को जान सके और उसे देखने हेतु जनपद में आयें।
इस दौरान मंत्रीगण ने देखों अपना देश, उत्तर प्रदेश के आकर्षण पर्यटक स्थल को दें वोंट, उत्तर प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस को सुधारने का सुनहरा मौका अभियान के अन्तर्गत सेल्फी लिया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।