Search
Close this search box.

जनपदस्तरीय तीन दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2024-25 में “उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग” के अन्तर्गत तीन से 5 दिसम्बर तक विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा में आयोजित तीन दिवसीय जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता प्रथम दिवस मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हुई।

प्रथम दिवस की खेल प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक व बालिकाओं की एथलेटिक्स, कबड्‌डी, कुश्ती एवं बैडमिण्टन विधा मेंआयोजित की गयी, जिसमें जनपद के समस्त 10 विकास खण्डों से ब्लाकस्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता शुभारम्भ के मुख्य अतिथि डॉ० अनिल कुमार मौर्य, विधायक घोरावल का जिला युवा कल्याण अधिकारी शशि भूषण शर्मा द्वारा बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा संयुक्त रूप से युवा कल्याण विभाग के ध्वज को फहराकर निरन्तर विकास की ओर अग्रसर का प्रतीक गुब्बारे को आसमान में छोड़ा गया।

मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रेम व भाईचारे के साथ खेलने हेतु प्रेरित किया गया तथा इस प्रतियोगिता में विजयी होकर उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में जनपद का नाम गौरवान्वित करने हेतु शुभाशीर्वाद प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा 400 मीटर दौड़ के पुरूष एवं महिला धावकों से परिचय प्राप्त किया गया तथा इन धावकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रथम दिवस की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र का वितरण कैप्टन आशुतोष कुमार चौधरी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया। इन्होने इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आप जोन तथा राज्य स्तर की प्रतियोगितामेंविजेताबनकर इस जनपद का नाम रोशन करें तथा जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में विजेता नहीं बन सके वे निरन्तर प्रयास कर भविष्य की प्रतियोगिताओं की तैयारी करे और विजयी बनें मेरी यही शुभकामनायें हैं।


द्वितीय दिवस की प्रतियोगिता 04 दिसम्बर को सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बालक व बालिकाओं की वालीबाल एवं फुटबाल विधा में आयोजित की जाएगी।


इस प्रतियोगिता में अमर सिंह, शुभम जायसवाल, संजय सिंह, संजय पाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस मौके पर शमीम अहमद जिला क्रीड़ाधिकारी, अमरेश चन्द पाठक, सुरेन्द्र मौर्य युवा कल्याण विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक प्रदीप कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अनुज त्रिपाठी, रवि शंकर कुशवाहा, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, विकास दूबे, कनिष्ठ सहायक महफूज अली खान, जितेन्द्र कुमार, विजय कुमार विश्वकर्मा, भूपेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र राव, अवधेश सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

346
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat