जनपदस्तरीय अधिकारी समय से कार्यालय में उपस्थित हो जन समस्याओं को सुने:जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय का किये औचक निरीक्षण

सोनभद्र। जनपद के नवागत जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज सुबह सवा दस बजे एआरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन राजेश्वर यादव, एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव, प्रधान सहायक ललित नारायण त्रिपाठी अनुपस्थित पाए गये जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिक व अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने अभिलेखागार कक्ष का भी निरीक्षण किया व कक्ष में गन्दगी पायी गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आय व्यव से संबंधित पात्रावलियों का भी निरीक्षण किया तों यह तथ्य संज्ञान मे आया की 19. 5 करोड़ रुपये वाहन कर की नोटिस के बाद आरसी अब तक जारी नहीं की गयी है उन्होंने सम्बंधित को वाहन कर की आरसी शीघ्र जारी करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने आरआई से एआरटीओ प्रवर्तन और प्रशासन के कक्ष मे बैठने के सम्बन्ध मे जानकारी ली तों आरआई द्वारा बताया गया की दोनों एआरटीओ एक ही कक्ष मे बैठते है

इस दौरान एक प्राइवेट व्यक्ति कम्प्यूटर कक्ष मे मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने आरआई को निर्देशित करते हुए कहा की कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें, इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जाये

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय अधिकारी समय से कार्यालय मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें और जन समस्याओ का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तरिके से कराये। कार्यालय मे विलम्ब से आने वाले आधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Comment