गड्ढे में तब्दील हुआ जिला जेल रोड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला जेल मारकुंडी मीना बाजार सम्पर्क मार्ग गढ्डों में तबदील।

जल जमाव से आवागमन पैदल भी चलना हुआं मुश्किल।

सलखन सोनभद्र। जिला जेल गुरमा से मारकुंडी मीना बाजार मुख्य सम्पर्क मार्ग जगह जगह गढ्डों में तबदील जल जमाव से आवागमन, समेत पैदल भी चलना हुआं मुश्किल क्षेत्रीय लोगों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग किया है।
उक्त सम्बंध में एखलाख खां, प्रधानाध्यापक,,बाबु लाल चौबे, नेत्रपाल पूर्व सभासद, इरशाद खान, कृष्ण कुमार सिंह, मनोज कुमार वार्ड दो सभासद प्रतिनिधि ने बताया कि दो वर्ष पूर्व गड्ढ़ा मुक्त अभियान के तहत कुछ ही जगहों पर मात्र जगह जगह गढ्डों को भर कर छोड़ दिया गया था जो पहले ही वर्षांत में गढ्ढा मुक्त अभियान की पोल खोल दी थी।जब कि इसी रास्ते से आम जनमानस समेत जेल मुलाकाती,जय ज्योति इण्टर कालेज, विन्ध्य जूनियर हाईस्कूल एक शिशु शिक्षा निकेतन के बालक बालिकाओं और इसी के साथ जिला कारागार के बंदी वहन पी0ए0सी0, पुलिस वाहन के साथ जिला के आलाधिकारी का आवागमन होता रहता है। इसके बावजूद भी आज तक सड़क का मरम्मत का कार्य नहीं किया गया।
इस सम्बंध में क्षेत्र के प्रबुद्ध व्यक्तियों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की मांग किया है।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।