अमित मिश्रा
सोनभद्र। अपना दल (एस) सोनभद्र की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष अजंनी पटेल के अध्यक्षता में अपना दल एस जिला कार्यालय में संपन्न हुआ, जिला मासिक बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बीयार एवं विशिष्ठ अतिथिगण प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव, ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गौड़, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच महताफ आलम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीति सिंह, वरिष्ठ नेता सुरजीत पटेल जी रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया। जिला मासिक बैठक मे मौजूद राष्ट्रीय/ कार्यवाहक प्रांतीय /जिला/ विधानसभा /जोन /सेक्टर/ बूथ के पदाधिकारी और सक्रिय सदस्यों ने अपना दल एस के इतिहास, संगठन को बूथ स्तर तक मजबूती, सक्रिय सदस्यता अभियान, अगामी पंचायत चुनाव, 10जनवरी 2025 को प्रत्येक विधान सभा की मासिक बैठक पर अपना-अपना विचार व्यक्त किये।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा की 13जनवरी 2025 अनुप्रिया पटेल के शहीद तिलका मांझी जी के पुण्यतिथि पर आगमन पर तैयारी के संदर्भ में विस्तृत चर्चा किए,
जिला मासिक बैठक में नन्दलाल कोल, राजकुमार यादव,विजय सिंह, प्रविंद विश्वकर्मा, राजेश कुमार, चंद्रप्रकाश, छात्र नेता विक्की पाण्डेय,अभय मद्धेशिया,सरोज गौड़, परमेश्वरी चौबे,जी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए।
जिला मासिक बैठक में जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह, जिला उपाधक्षय शिबूशेख, जिला सचिव वीरेंद्र पटेल, पूर्व जिला महासचिव कृष्णकांत कुशवाहा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश पटेल तरंग, पूर्व जिलाध्यक्ष अनु0/जनजाति प्रभु नाथ खरवार, पूर्व किसान मंच वीरेंद्र बहादुर पटेल, बौद्धिक मंच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, आई0टी0 मंच जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी विकाश पटेल, घोरावल विधान सभा अध्यक्ष रामसूरत पटेल, राबर्ट्सगंज विधान सभा अध्यक्ष आनन्द पटेल, दुद्धी विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल, विधान सभा महासचिव घोरावल महेंद्र पटेल, विधान सभा घोरावल कोषाध्यक्ष लवकुश पटेल, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज हरिप्रसाद धागड़, सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।