Search
Close this search box.

सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद अधिकारी नहीं कर रहे हैं व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

उद्योग व्यापार संगठन की हुई बैठक

सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की एक अति आवश्यक बैठक जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल जी के आवास पर संपन्न हुई जिसमें व्यापारी समस्याओं के संदर्भ में व्यापक विचार विमर्श किया गया वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। समस्याओं का अंबार लगा हुआ है संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र की आबादी लगभग डेढ़ लाख होने के बावजूद कोई सीटी अस्पताल नहीं है जबकि नगर में पूर्व में जहां संयुक्त चिकित्सालय संचालित किया जाता था बिल्डिंग लगभग पूरी खाली पड़ी है और इस मुद्दे को पिछले एक दशक से विभिन्न पटलों पर लगातार उठाया जा रहा है पूर्व में उपरोक्त समस्या के संदर्भ में शासन को भी अवगत कराया जा चुका है श्री शर्मा कहा कि अगर समस्याएं अभिलंब पूरी नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी संगठन के जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि जिला अस्पताल की दूरी लगभग पांच किलोमीटर दूर होने के कारण रात्रि में कोई साधन उपलब्ध नहीं हो पाता रात्रि में मेडिकल हाल भी खोले जाने की मांग एक लंबे अरसे से की जा रही है जिससे जीवन रक्षक दवाई मिल सके। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मराज सिंह ने कहा कि आज भी गांव में किसान की जीविका खेती पर ही निर्भर है किसानों को न हीं डीएपी खाद मिल पा रही है ना ही पर्याप्त बिजली पानी मिल पा रही जिससे किसानों को काफी असुविधा हो रही है। नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर एवं पार्किंग के लिए एक लंबे अरसे से मांग की जा रही है जिसके चलते व्यापारियों को शोषण का शिकार होना पड़ता है ई चालान की बढ़ती संख्या व्यापारियों के लिए समस्या पैदा कर रही है यदि कोई व्यापारी अपने दुकान के सामने माल लोड अथवा अनलोड करता है तो उसे भारी भरकम जुर्बाने की राशि ई चालान के माध्यम से अदा करनी पड़ती है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह एवं प्रदीप जायसवाल ने संयुक्त वक्तव्य ने कहा कि इन दोनों जनपद में साइबर क्राइम एवं डिजिटल अरेस्ट की कई घटनाएं घट चुकी है इसके नियंत्रण के लिए जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों को प्रशिक्षित किया जाए जिससे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में घटी घटना के बावजूद अस्पतालों के संचालक गंभीरता से नहीं ले रहे हैं अगर समय रहते अस्पताल प्रशासन संज्ञान ले लिया होता तो शायद 11 नवजात शिशुओं की जान बच गई होती। नगर महामंत्री जसकीरत ने कहा कि जिला अस्पताल में आईसीयू की सुविधा नहीं है ना ही कोई कार्डियोलॉजिस्ट है ना ही कोई नेफ्रोलॉजिस्ट सोनभद्र के दुरूह क्षेत्र से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि इमरजेंसी में जिला अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं होता जिससे मरीज के तामीरदारो को इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिला उपाध्यक्ष कृष्णा सोनी ने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शी एवं सुचिता पूर्ण ढंग से तैयार किया जाना चाहिए पूर्व में बीएलओ द्वारा सर्वे कर संशोधन किया गया लेकिन जब मतदाता सूची प्रकाशित हुई तो पूर्व की तरह ही त्रुटि पूर्ण थी एवं मतदाता सूची से परिवार के कई लोगों का नाम भी गायब था बैठक में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, प्रितपाल सिंह, शरद जयसवाल, प्रशांत जैन, जसकिरत सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, अमित अग्रवाल, प्रदीप जैसवाल, धर्मराज सिंह, यशपाल सिंह, कृष्णा सोनी, अभिषेक गुप्ता, नागेंदर मोदनवाल, अभिषेक केसरी दिलकरन सिंह, संजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
298
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat