अमित मिश्रा
अधूरी सड़क निर्माण कर स्थानीय राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया, जिम्मेदार कौन- आशु
नालियों से बह रहे हैं गंदे पानी एवं सड़क निर्माण की उठाई मांग
सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र के ब्रह्म नगर गली नंबर 1 में सड़क का अधूरा निर्माण कार्य करके छोड़ दिया गया है जिससे नाली का पानी गली में बह रहा है। इसके विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे के नेतृत्व में रहवासियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पानी मे खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस नेता आशु दुबे ने कहा कि लगातार हम लोग नगर के अंदर साफ सफाई और अधूरे पड़े निर्माण कार्यो से लोगो को बरसात के मौसम में जूझना पड़ रहा है। नगर के तमाम गलियों में नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है,जो घरों तक में चला जा रहा है और ऐसी स्थिति में वहां के रहने वाले लोग गन्दगी में रहने को मजबूर है। हम सभी लोग इस बात को भली-भात जानते हैं कि मौजूदा मौसम में जहां मलेरिया, टाइफाइड ,डेंगू जैसी बीमारियां अपना पाँव पसारे बैठी हैं।
वही स्थानीय निवासी रुबीना खातून ने कहा कि बरसात में सड़क का काम अधूरा होने से चलना मुश्किल हो गया है, गंदगी इतनी ज्यादा है कि घर के अंदर तक बदबू आ रही हैं। घरों में लोगो को कीचड़ में से होकर जाना पड़ता है लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों को यह व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है।
स्थानीय निवासी अमित गुप्ता ने कहा कि रोजाना इस रास्ते से होकर बच्चे, बूढ़े , माताएं बहने सब जाते हैं। गंदे पानी में से जाना पड़ता है आधी सड़क बनाकर उसको छोड़ दिया गया है नालियों के पानी का सही निकास न होने के कारण बदबू फैल रही है।
वही मजहर खान ने कहा कि यहां की नगरपालिका को ये व्यवस्था नहीं दिख रही हैं कि सड़कों पर पानी लगा हुआ है,अधूरा रास्ता बना है और हम लोग इसी में चलने के लिए मजबूर है।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा ने कहा कि गली नंबर 1 की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है पहले भी इसको लेकर नगर पालिका में बात कही गई थी, इस गली की आधी सड़क बनाकर बाकी जगह को छोड़ दिया गया है कम से कम एक सामान्य व्यवस्था ऐसी करनी चाहिए थी कि आमजनमानस को राहत मिल सके। नालियों का पानी भी क्रॉस ना होने की वजह से बदबू हो रहा है, इस पर नगरपालिका प्रशासन को ध्यान देना चाहिए ताकि आमजन मानस को राहत मिल सके।
इन विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव दयाराम प्रजापति, युवा नेता अंशु मद्धेशिया, मजहर खान, विवेक मिश्रा, बद्री प्रसाद मिश्रा,सन्नी, श्रदेश कुमार, रुबीना खातून, अमित गुप्ता, मीरा देवी, सुमित्रा देवी, अविनाश यादव , मन्नी सोनी मौजूद रहे ।