दीनबन्धु को कर्मयोगी सम्मान व गायत्री को मिला एडूलीडर्स सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

घोरावल (सोनभद्र) । शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु ,सोनभद्र के दो शिक्षक दीनबन्धु त्रिपाठी को कर्मयोगी सम्मान व गायत्री त्रिपाठी को एडूलीडर्स सम्मान से नोयडा के जिंगर होटल में राज्यमंत्री पी.डब्ल्यू. डी.कुंवर बृजेश सिंह व पद्मश्री मनोज जोशी के संयुक्त कर कमलों से सम्मानित किया गया। एडूलीडर्स स्वप्रेरित, उर्जावान एवं टेक्नोसेवी शिक्षकों का स्वतःस्फूर्त समूह है,जो राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक सर्वेष्ट मिश्रा के अगुआई में उत्तरप्रदेश के समस्त जनपदों में कार्य करता है। एडूलीडर्स प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक जनपद के श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान करता है।बताते चलें कि दीनबन्धु त्रिपाठी जनपद के ख्यातिलब्ध गणित के नवाचारी शिक्षक हैं, जिन्हें जनपद से लेकर राज्यस्तर पर अनेकों पुरस्कारों से नवाजा गया है। दीनबन्धु वर्तमान में गणित एआरपी के रूप में विकासखंड घोरावल में कार्यरत हैं। जिन्हें कर्मयोगी सम्मान से नवाजा गया है। वहीं रावर्टस्गंज ब्लाक के कांशीराम मल्टीस्टोरी विद्यालय की शिक्षिका गायत्री त्रिपाठी को उनके बेहतर कार्यों हेतु इस वर्ष का शिक्षा के क्षेत्र का सम्मानित एडूलीडर्स पुरस्कार दिया गया है।इस वर्ष इस कार्यक्रम में देश भर से कुल 300 शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया है।शिक्षकों से आनलाईन आवेदन लिये गये थे, राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित शिक्षकों के पैनल ने विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के बाद उनके नामों की घोषणा की।दो दिनों तक चले इस कार्यक्रम में वैल्यूज एजुकेशन पर कार्य करने वाली ग्लोबल संस्था हेमा फाउंडेशन ने भी अपना सेमिनार कर समाज में वैल्यूज एजुकेशन को बढाने हेतु शिक्षकों से अपील की,और बच्चों के अन्दर नैतिक मूल्यों को बढावा देने हेतु एडूलीडर्स से एमवोयू भी साइन किया।कार्यक्रम में नीपा की प्रमुख व एनसीईआरटी के प्रोफेसर उपस्थित रहे। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के प्राप्त होने पर शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है, बीएसए मुकुल आनन्द पाण्डेय, एबीएसए अशोक कुमार सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने हर्ष ब्यक्त करते हुए बधाई दी।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।