Search
Close this search box.

आधी पानी में एक कच्चा मकान गिरा, सरकार पक्के मकान का वादा भूली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । सदर तहसील क्षेत्र के थाना रायपुर के ग्राम पड़री में रविवार को हुई मुसला धार बारिश में एक कच्चा मकान ढहकर गिर गया जिसमें दबकर रामजीत पुत्र काशी नामक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई ।

वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने बताया कि
जहां इस मौत से परिजन सदमे में हैं वही यह घटना भाजपा सरकार की पोल भी खोल रही है ,भाजपा ने वादा किया था कि
गिट्टी बालू सस्ता होगा
हर गरीब का घर पक्का होगा
पर हर साल बारिश के महीने में कच्चे मकान के गिरने की खबर आती है वही बीजेपी के चुनावी वादे के विपरीत हर साल गिट्टी बालू के दाम भी बढ़ने की खबर मिलती है ।
भाजपा सिर्फ चुनाव के लिए वादे करती है और सत्ता में आते ही फिर उन्हे गरीब मतदाताओं का शोषण शुरू कर देती है चाहे वो बिजली की दरों की बात हो या बेलगाम मंहगाई,अब जनता ने इन झूठ बोलने वालों को 2024 में सिर्फ आइना दिखाया है और पूरी पिक्चर तो 2027 में दिखायेगी।
जब सपा सरकार बनेगी तो रोटी कपड़ा सस्ती होगी, दवा पढ़ाई मुफ्ती होगी के तर्ज पर गिट्टी बालू सस्ता कर जनता को राहत प्रदान करेगी।

Leave a Comment

2
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?