



अरविंद दुबे
दुद्धी (सोनभद्र) । जिले के हाथीनाला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक खून से लथपथ हालत में पुलिया के नीचे पड़ा मिला। यह सनसनीखेज वारदात डाला पीपर खोखा बालू साइड के समीप की है, जहां बीती रात दो हमलावरों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई सुदीश चेरो (35 वर्ष) पर जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने युवक को बुरी तरह पीटा और फिर उसे पुलिया के नीचे फेंककर फरार हो गए।

घटना का खुलासा सुबह उस समय हुआ जब गांव के लोग पशु चराने निकले। उनकी नजर जैसे ही पुलिया के नीचे पड़ी, तो उन्होंने देखा कि एक युवक खून से सना हुआ गंभीर हालत में पड़ा है। ग्रामीणों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।
घायल युवक की पहचान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के भाई सुदीश चेरो के रूप में हुई है। घटना की सूचना संचार नेटवर्क न होने के कारण समय से नहीं दी जा सकी। पीड़ित के भाई अनंत लाल चेरो को दुद्धी पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी देनी पड़ी।

पुलिस को दिए बयान में घायल सुदीश चेरो ने कहा कि उस पर पुरानी रंजिश के चलते एक बाप-बेटे ने रात में हमला किया और उसे जान से मारने की नीयत से पुलिया के नीचे फेंक दिया।
इस हमले के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना ने एक बार फिर इलाके की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।