कनहर बांध में युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पिंटू अग्रहरी

दुद्धि (सोनभद्र) । कोरची गांव स्थित कनहर बांध के डूब क्षेत्र में एक युवक का शव उतरा हुआ मिला। ग्रामीणों ने जब इस घटना को देखा, तो तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पूछताछ के बाद मृतक की पहचान रामकिशुन (27), पुत्र धनशाह, निवासी धनवार थाना बभनी के रूप में हुई। पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है।

14 सितंबर को लापता हुआ था रामकिशुन

जानकारी के अनुसार, रामकिशुन 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के तारकेश्वर स्थित अपने ससुराल से धनवार गांव लौट रहा था। उसी दौरान वह रास्ते में लापता हो गया था। घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसे रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि 14 सितंबर के दिन एक युवक पांगन नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया था, लेकिन उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई थी। बुधवार को कोरची गांव के पास कनहर बांध में रामकिशुन का शव दिखा, जिससे घटना की पुष्टि हुई।

परिवार में मातम का माहौल

जैसे ही परिवार को रामकिशुन की मौत की सूचना मिली, घर में शोक का माहौल छा गया। परिजन गहरे सदमे में हैं और परिवार के लोग दहाड़ें मारकर रोने लगे।

पुलिस की कार्रवाई जारी

कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रामकिशुन पांगन नदी पार करते समय तेज़ बाढ़ में बह गया था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।