अमित मिश्रा
साइक्लोथोन प्रतियोगिता से युवा होंगे जागरूक
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच एवं सोन महिला के संयुक्त तत्वधान में साइक्लोथोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे ,महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज एवं राम जी यादव (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)द्वारा किया गया।
अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं अध्यक्षा प्रतिभा कनोडिया ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर “साइक्लोथॉन” का आयोजन किया गया। इस साइक्लोथॉन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य – खेलकूद एवं स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए जागृति लाना है।
शाखा सचिव हिमांशु केजरीवाल एवं रितु जालान ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक भूपेश चौबे ,महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज एवं राम जी यादव (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)के द्वारा आर्यन एकडेमी स्कूल पर झंडा दिखाकर किया गया। साइक्लोथोन रैली आर्यन एकडेमी स्कूल से निकाली गई जिसमें की स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं मंच के साथियों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात रैली में हिस्सा लिए हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं युवा साथियों को राष्ट्र द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए।
सदर विधायक भूपेश चौबे ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए यह कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला मंच द्वारा किया गया यह कार्यक्रम युवाओं को साइकिल चलाने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मंच के निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया , आशुतोष झुनझुनवाला ,देवांशु केजरीवाल , शुभम अग्रवाल, रवि केजरीवाल,विनोद जालान ,तरुण केडिया सोन महिला मंच की निवर्तमान अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा,अनीता थरड ,अनीता कनोडिया,चित्रा जालान,पूनम खेतान ,दीप्ति केडिया ,सुचित्रा खेतान ,एकता केजरीवाल आदि उपस्थित रहे।