Search
Close this search box.

“घमंड टूटने की बधाई” वाला विवादास्पद पोस्टर पुलिस ने उतरवाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रवि पाण्डेय

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न हुआ हार जीत का फैसला भी हो चुका है लेकिन गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गृह जनपद में आज एक पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

गोरखपुर के मुख्य चौराहों पर आज सुबह लोगों ने जब एक विवादास्पद पोस्टर देखा तो हैरत ने पड़ गए पोस्टर पर लिखा हुआ था “घमंड टूटने की बधाई” और बधाई देने वाले दो लोगों का नाम कर्मचारी यशवर्धन मिश्रा और गौतम यादव लिखा था एक ने खुद को समाजसेवी तो दूसरे ने अपने आप को छात्र नेता बताया। लोगों ने पोस्टर की फोटो ली और सोशल मीडिया पर इसे वायरल करना शुरू कर दिया। हालांकि पोस्ट पर किसी पार्टी विशेष का नाम तो नहीं लिखा है लेकिन पोस्टर के रंग को देखकर लोगों ने इसे सपाइयों द्वारा लगाए जाने की बात सोशल मीडिया पर करनी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यूपी में 80 सीट जीतने का दवा और 40 पार के नारे की हवा जिस तरीके से निकली है, तो जाहिर सी बात है सपाइयों ने या गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा इस पोस्ट को लगाया गया होगा। लोगों के कयास पर उसे वक्त मोहर लग गई जब पुलिस इस पोस्ट को उतरवाने पहुंच गई गोरखपुर के यूनिवर्सिटी चौराहे पर लगे हुए पोस्ट को कैंट थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा ने उतरवाया।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat