कांग्रेसीयों नें बाबा साहब अम्बेडकर सम्मान जन चौपाल लगाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विधानसभा घोरावल अंतर्गत ग्राम सभा इनम, सिद्धि कला, मसी आदिनाथ में राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव / प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आवाहन तथा कांग्रेस सेवा दल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक के निर्देशानुसार बाबा साहब सम्मान जन चौपाल आयोजित किया गया जिसमें संविधान के मौलिक कर्तव्यों व बाबा साहब के ऊपर संसद में हुए अभद्र टिप्पणियों पर विशेष चर्चा किया गया साथ ही साथ वर्तमान सरकार की गलत नीतियों व महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर भी विशेष चर्चा किया गया कांग्रेस सेवा दल के जिला सचिव शिवपूजन शर्मा विश्वकर्मा ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर चुकी है कांग्रेस सेवा दल के जिला संगठन मंत्री राम रूप शुक्ला ने बताया कि आज किसान मजदूर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं कोई अधिकारी किसी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है आखिरकार जाएं तो जाएं कहां ग्राम सभा इनम में शाहगंज मंडल अध्यक्ष राजेश्वर देव पांडे शाहगंज प्रभारी व कांग्रेस सेवा दल जिला महासचिव पंकज मिश्रा, घोरावल ब्लॉक प्रभारी व जिला सचिव राहुल पटेल कांग्रेस सेवा दल जिला सचिव सिम्मु सिंह पटेल कांग्रेस सेवा दल ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार त्रिपाठी, रोहित जायसवाल मसी आदिनाथ ग्राम प्रधान रमेश कुमार कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ सदस्य प्रवेश तिवारी इनम ग्राम प्रधान प्रिंस गुप्ता ने भी बाबा साहब के सम्मान में अपने विचारों को रखा मौके पर भारी संख्या में गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment

493
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।