Search
Close this search box.

चुनावी नतीजों के ओतप्रोत कांग्रेस जनों ने निकला धन्यवाद पद यात्रा।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कांग्रेसियो ने नगर में निकला धन्यवाद आभार अभिनंदन यात्रा

सोनभद्र। कांग्रेस ने घोरावल में पदयात्रा निकाल लोगों का किया धन्यवाद एवं आभार अभिनंदन-
बुधवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राज जी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में घोरावल विधानसभा के मडुआडीह से होकर बाजार तक जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में पदयात्रा निकालकर लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया, जिसमें जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि जिस प्रकार का जन समर्थन जनपद सोनभद्र में यहां के मतदाताओं ने दिया है उसका हम सभी बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं अपने सारे मतदाता/पदाधिकारी साथियों का और स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने गठबंधन प्रत्याशी छोटेलाल खरवार जी को मत देकर एक लाख से ज्यादा अंतर से विजई बनाकर हमें अपना समर्थन देने का काम किया है । जिला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि संगठन में सबका योगदान रहा और गठबंधन प्रत्याशी के सहयोग में सारे लोग पूरी ताकत से लग रहे जिसका परिणाम रहा कि यहां पर इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी विजय हुआ ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि आपका यह जन समर्थन जो इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार जी को दिया गया है ये जाया नहीं जाएगा हम लोग यहां के नौजवानों ,युवाओं, बेरोजगारों की बातों को लेकर अपने संसद से बात करेंगे और यहां के स्थानीय कल-कारखानों में उनकी वरीयता की बात भी रखेंगे और आगे भी आम जनमानस की हर लड़ाई लड़ने का काम हम लोग जैसे पहले करते थे अब अपने जनप्रतिनिधि के साथ होकर और भी ताकत से करेंगे। जिला महासचिव राजबली पांडे जी ने कहा कि सभी के सहयोग के साथ हम लोग आज यहां पहुंचे हैं घोरावल की जनता का भी बड़ा योगदान रहा है विपक्ष के प्रत्याशियों के पीछे छोड़कर गठबंधन के प्रत्याशी को आगे की तरफ बढ़ने में उनका योगदान रहा है ।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में घोरावल ब्लाक अध्यक्ष लल्लू राम पांडे , जिला सचिव आशीष सिंह , श्रीकांत मिश्रा ,अंशु मद्धेशिया घोरावल नगर अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, संजय मौर्य,रामविलास , शिवनारायण कोल, फूलचंद, गणेश गोड, राम प्यारे गोड़, रोशनी , लक्ष्मी, उषा, उर्मिला, पार्वती ,सुनीता, प्रदीप कुमार सिंह , रविंद्र वैद्य ,जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat