सन क्लब सोसाइटी के पुर्व अध्यक्ष को पित्रशोक ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विरेन्द्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । सन क्लब सोसाइटी के पुर्व अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के पिता जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 78 का निधन अपने आवास पर हो जाने से क्षेत्र के साथ साथ क्लब में शोक की लहर दौड़ गई।जिनकी आज दाह संस्कार सततवाहीनी नदी के किनारे बैकुठ धाम पर धूमधाम से किया गया । सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एक शोक सभा रखकर मृत आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया तथा संयोजक अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद जी बहुत ही मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति थे इनके द्वारा लाचार लोग लाभान्वित हुआ करते थे उनकी मृत्यु हो जाने से एक क्षति हुई है वही उपसंयोजक अविनाश अग्रवाल ने कहा कि इनके जाने से झारखंड के बार्डर क्षेत्र सुना पड़ गया है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। इस मौके पर क्लब के प्रभात कुमार वीरेंद्र कुमार सुमन कुमार अमित कुमार केसरी ओम प्रकाश गुप्ता रवि शंकर जायसवाल पिंटू गुप्ता रविंद्र जायसवाल मुकेश पटवा आनंद कुमार संतोष कुमार डीसी मद्धेशिया विक्की मद्धेशिया राजकमल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।