पूरी पढ़ाई देश की भलाई, राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार संस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू क्राइ के द्वारा बालिकाओं के लिए चलाये जा रहे पूरी पढ़ाई देश की भलाई शिक्षा अभियान का क्राइ की सहयोगी संस्था सोनभद्र विकास समिति द्वारा कलेक्ट्रेट से शुरुआत किया गया , इस अवसर पर ए डी एम द्वारा बालिकाओं की पूरी शिक्षा यानि माध्यमिक स्तर तक अनिवार्य शिक्षा पूरी कर सके इसके लिए हस्ताक्षर करके समर्थन और सहयोग दिया गया कलेक्ट्रेट के अधीनस्थ प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा भी हस्ताक्षर किया गया साथ ही आपदा कंट्रोल सेंटर , शिकायत कक्ष ,जिलाधिकारी काल सेंटर और पुलिस प्रशाशन के लोगों द्वारा भी अभियान का समर्थन किया गया। परियोजना के सचिव राजेश कुमार चौबे ने सभी अधिकारियों को पूरी पढ़ाई देश की भलाई शिक्षा कैम्पेन के उद्देश्य के बारे मे बताते हुये कहा की यह अभियान भारत की सभी लड़कियों को पूरी शिक्षा देने हेतु चलाया जा रहा है। सोनभद्र जनपद अति पिछड़ा आदिवासी बनवासी बाहुल्य है जहां पर ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा आठवीं के बाद बंद हो जाती है इसके लिए समुदाय मे जागरूकता का अभाव और पुरानी सोच मान्यताएँ हैं तो दूसरी तरफ संसाधनों की कमी भी है लेकिन प्रत्येक परिवार अभिभावक अपने बेटियों को बारहवीं कक्षा तक शिक्षा अवश्य दिलाये इसके लिए गवर्नमेंट सर्विस प्रोवाइडर के साथ समन्वय सहयोग तथा पंचायत और समुदाय को जागरूक करने हेतु बैठक, रैली , नुक्कड़ नाटक, आडिओ वीडियो के माध्यम से भी कार्यक्रम चलाया जायेगा । परियोजना के समन्वयक नागेश्वर सिंह ने कहा यह चुनौतीपूर्ण कार्य है जहां अनुसूचित एवं जन जातीय परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प सभी हितधारक समूहों के साथ मिलकर संचालित किया जा रहा है पंचायत स्कूल प्रबंध समिति और समुदाय के साथ सभी बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास है। अभियान मे उमेश चंद पाठक,रीना शर्मा,धनंजय ,रीमा, साधना सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।