महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य पर आदिवासी की 99 बीघा जमीन हड़पने का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

दबंग महाविद्यालय संचालक के खिलाफ अधिकारी को सौपा पत्र

सोनभद्र। जनपद में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 01 सितंबर को आगमन बाबा सन्त कीनाराम की प्रतिमा का अनावरण करने कीनाराम महाविद्यालय में हो रहा है तो वही इस महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य पर धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एक आदिवासी व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच करा न्याय की गुहार लगाया है।

शिकायतकर्ता श्रीनाथ स्व० रामधनी ने जिलाधिकारी से करते हुए बताया कि आज दीपक तले अंधेरा दिख रहा है, ईमानदार सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे कुछ सबल दबंग लोग वही आदिवासी को धोखे में रखकर 16 बीघा जमीन दान में लिया फिर 99 बीघा जमीन को सन्त कीनाराम के प्रबन्धक गया सिंह व प्राचार्य गोपाल सिंह द्वारा हड़प लिया गया है।

वही श्रीनाथ ने बताया कि रामधनी गोड़ पुत्र दुखी के नाम ग्राम पंचायत बहुआर में 99 बीघा जमीन थी , चकबन्दी के दौरान गया सिंह व गोपाल सिंह सन 1993 में नौकरी व स्कूल में मूर्ति लगवाने का झासा देकर रामधनी गोड से 16 बीघा की जगह पूरा 99 बीघा जमीन अपने व अपने संस्था के नाम करा लिये। प्रार्थी गरीब व लाचार होने के कारण कुछ नहीं कर पा रहा है जबकि वे लोग बहुत ही सबल, दबंग हैं।


वही मामले में जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराते हुए अपील किया कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर दबंगों से हमारी जमीन वापस करायी जाय।

बताते चले कि पीड़ित श्रीनाथ गोंड ने वर्ष 2018 में सन्त कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक गया सिंह समेत अन्य के खिलाफ रावर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा नम्बर 728/2018 आईपीसी 419 ,420 व एससीएसटी के तहत दर्ज कराया था।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।