अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पिपरी पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने थाना अनपरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण में थाना परिसर की साफ सफाई और मेस का निर्माण व मरम्मत के साथ ही आवासीय परिसरों की साफ सफाई आदि का निर्देश दिया।
वही थाना परिसर में खड़े तमाम वाहनों के निस्तारण के लिए पूरी जानकारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अभिलेखों को देखते हुए सभी रजिस्टरों को पूरा करने, उनका रख-रखाव बेहतर करने व फाइलों को दुरुस्त रखने का निर्देश सम्बन्धितों को दिया। इस दौरान मुकदमों के शीघ्र निस्तारण, महिला अपराधों में त्वरित कार्यवाही और निष्पक्ष पूर्ण ढंग सख्त पुलिसिंग करने के निर्देश दिए गए।