दुद्धी व विंढमगंज एसएचओ के साथ सीओ ने लिया मेला स्थल का जायजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए दिए कई दिशा निर्देश

    दुद्धी(सोनभद्र):क्षेत्र के कनहर-ठेमा संगम तट पर मंगलवार को लगने वाले मकर संक्रांति के मेले के दृष्टिगत सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल दुद्धी कोतवाल मनोज सिंह एवं विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ मेला स्थल पहुंचे। वहां गंदगी का अंबार देख उसकी साफ सफाई व्यवस्था के लिए संबंधित ग्राम प्रधान से सहयोग लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मेले के दौरान रीवां रांची राजमार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को कनहर पुल पर पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगी।इसके साथ ही मेला क्षेत्र में दुद्धी की ओर से जाने वाले सभी चार पहिया वाहनों को कनहेश्वर मंदिर के पास रोक दिया जाएगा। वहां से श्रद्धालु पैदल कनहर पुल को पारकर सीढ़ी से उतर कर मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। जबकि विंढमगंज से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए बीड़ी पत्ता गोदाम से पुराने मार्ग से कनहर नदी की ओर भेजा जाएगा। रेशम केंद के समीप वाहन पार्क करके उन्हें नदी तक पैदल जाना होगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दोनों थानों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को कनहर पुल एवं उसके आसपास लगाए,जिससे कोई अपना वाहन वहां खड़ा न कर सके। पूर्व के दिनों में देखा गया है कि उसके वजह से शाम को भगदड़ की स्थिति उत्तपन्न हो जाती है।लोगो को अक्सर जाम में घण्टो परेशान होना पड़ता है। पोलवा ग्राम प्रधान राकेश कुमार से रास्तो की सफाई कराने की अपील की गई। जिससे लोगो को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सहायक खंड विकास अधिकारी(पंचायत) ने टीम से कराया साफ़-सफाई 

  कनहर-ठेमा  संगम तट पर मेला स्थल का जायजा लेने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह व् विंढम्गंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने मौके पर व्याप्त गंदगी एवं झाड़ झंकाड के बाबत शीर्ष अधिकारियो को फोन घनघनाने के कुछ ही देर बाद वहां सहायक खंड विकास अधिकारी(पंचायत) आशुतोष श्रीवास्तव ने दस सदस्यीय सफाई कर्मियों का एक दस्ता भेजकर साफ़ सफाई अभियान शुरू कराया| मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र अग्रहरी,पोलवा प्रधान राकेश कुमार,जोरुखाड के प्रधान विमल यादव्,महुली प्रधान अरविन्द जायसवाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी उर्फ़ बबलू चौधरी,डुमरा प्रधान रामनाथ आदि लोग मौजूद रहे|

Leave a Comment

517
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।