Search
Close this search box.

ग्रीष्मकालीन योग शिविर में बच्चे सीख रहे योग के गुर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ युवा भारत के जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा 11 दिवसीय ग्रीष्म ऋतु कालीन योग शिविर का आज पांचवें स्कूली बच्चो को ताड़ासन , त्रिकोण आसन व चक्रासन सहित अन्य व्यायाम को बताया गया। 

प्रकाश जीनियस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में बच्चों को योग से संबंधित महत्वपूर्ण योगासन की जानकारियां और योगासन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे कि बच्चो की बौद्धिक क्षमता, उनकी लंबाई बढ़ाने , मोटापा को कम करने के लिए तथा शरीर को फीट रखने के लिए तमाम प्रकार के योगासन सिखाया गया।  जिसमें ताड़ासन त्रिकोण,चक्रासन,हलासन, तुलासन, ताड़ासन, हलासन, शीर्षासन, मयूरासन इसके बारे में प्रथम दिवस जानकारी दी गयी। 

इस शिविर में बच्चो को योगासनों के बारे में एक-एक चीज विस्तार से बताई जाएगी और सारे योगासन आपको सिखाए जाएंगे। उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी बताए जाएगा।  युवा योगी संकट मोचन का कहना यह है कि अपने घरों में बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता, पास पड़ोस को भी योग करा सेवा प्रदान कर सकते है। बच्चों को यह सीख दी जा रही है ताकि यदि बच्चे अपने घरों में गार्जियन को बोलते हैं कि आप कमर दर्द के लिए घुटने दर्द के लिए, सर दर्द के लिए यह योगासन करिए तो उनकी बातों को कोई टालता नहीं है और इस तरह से परिवार में सभी योग करेंगे सुखी जीवन जीने के लिए योग बहुत ही जरूरी है। यह प्रयास योगी संकटमोचन का है इसलिए बच्चों को यह सीख दी जा रही है ।योग की विद्या को घर घर भेजा जा रहा है सोनभद्र में इसी कड़ी में योगी संकट मोचन ने कहा कि बच्चे आजकल उनके हिसाब से जो भी सलेबस दिया जा रहा है उनको याद रखने के लिए उन्हें योग करने की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।

Leave a Comment

News Express Bharat
57
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat