Search
Close this search box.

प्राथमिक विद्यालय के भवन मे पढ़ने को तरस रहे हैं बच्चे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नए भवन के लिए तरस रहे हैं प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर के बच्चे

सोनभद्र। विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत भैरोपूर में पुराने प्राथमिक विद्यालय को गिराकर के नया विद्यालय बनाया गया है विद्यालय बनने के दौरान वहां के बच्चे आम के पेड़ के नीचे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं विद्यालय परिसर में कोई अन्य रूम न होने की वजह से बारिश हो या फिर धुप पेड़ ही सहारा है इस विद्यालय गरिबों के बच्चे शिक्षा लेते हैं इसलिए किसी जन प्रतिनिधि या अधिकारियो के बच्चे होते तो अब तक नया भवन हैंड ओभर हो गया होता इसमें तो गरिब परिवार के बच्चे हैं इस लिए किसी का ध्यान नहीं है विद्यालय के प्रभारी मेघा सौ नकियां ने बताया की मेरे पास अतिरिक्त एक कमरा है उसी में आफिस चलता है उसी में बच्चों का मिड-डे मील बनता है उसी में बारिश होने पर बच्चों को भी खड़ा किया जाता बिल्डिंग बनने के बाद भी नहीं मिल रही कभी कभी नए भवन के बरामदे में बच्चे बैठ जाते हैं तो ठेकेदारों के द्वारा कहा जाता है बच्चे मेरे बरामदे को तोड़ दे रहे हैं इसमें बच्चों को न बैठाया जाए जब मेरे द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया तो कहा गया की अभी विभाग को हैंडोवर नहीं हुआ है जैसे ही हैंडोवर होगा उसको आपको दे दिया जाएगा जबकि लग भग 24 जुन 2024 को ही भवन बन गया है हम लोग करते कहते थक चुके हैं यहा कोई सुनने वाला नहीं है चाहे बारिश हो या फिर आंधी आए हम सभी के लिए पेड़ ही सहारा है जब इस संबंध में बृजेश कुमार सिंह ABS नगवां से वार्ता हुई तो बताया की कार्य दाई संस्था द्वारा हैंडोवर नहीं किया गया है हैंडोवर होते ही नए विद्यालय में बच्चों को प्रवेश कर दिया जाए विडंबना यह है कि बिल्डिंग हैंड ओवर होने से पहले ही बिल्डिंग में दरारें देखनें को मिल रही है इसकी जांच कर कर नई बिल्डिंग तत्काल बच्चों को दिया जाए ताकि आवास में बैठकर बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें।

Leave a Comment

News Express Bharat
15
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat