अमित मिश्रा
कलेक्ट्रेट परिसर पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन
सोनभद्र। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संस्थान यूपीएससी पीसीएस के लिए प्रशिक्षित अध्यापकों के चयन न होने पर नाराज छात्रों द्वारा गुरुवार को जिलाधिकारी नामित पत्र सौप कर कोचिंग चालू करने की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज।
नेतृत्व कर रहे आशीष पाठक ने बताया कि विगत वर्ष में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग संस्थान यूपीएससी पीसीएस के लिए कोचिंग संस्थान चालू हुआ था, वही मात्र दो माह इस योजना का संचालन हुआ उसके पश्चात अध्यापकों की कमी दिखाते हुए कोचिंग बंद कर दी गई।
वहीं जिले के दर्जनों छात्राओं का भविष्य अंधकार में फंस गया छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए जल्द से जल्द प्रशिक्षित अध्यापकों का चयन कराकर कोचिंग संस्थान चालू कराने की मांग किया।
इस मौके पर अंजेश कुमार, राहुल, आशीष मौर्या,स्वाति चौबे, आशीष पाठक, आयुष कुमार, कौशल कुमार, अदिति आर्या , उर्मिला मौर्या व शशि प्रकाश समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।