मारकुंडी घाटी मे सीमेंट लदी ट्रक खाई में गिरी, चालक खलासी बचे सुरक्षित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

मारकुंडी घाटी उतरते समय सीमेंट लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर खाई में गिरी चालक खलासी बचे सुरक्षित

सलखन (सोनभद्र) । कोतवाली रावर्टसंगज क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी लोड ट्रक अनियंत्रित हो कर लगभग दो सौ फीट खाई में जा गिरी जिसमें चालक और खलासी को हल्दी फुल्का चोट के साथ सुरक्षित बच गए हैं।
प्राप्त समाचा के अनुसार ट्रक चालक राजु पुत्र बेचन निवासी धुरकर मड़िहान मिर्जापुर, और खलासी प्यारे लाल दोनो ने बंजारी बिहार से ट्रक में सीमेंट लोड कर बभनी जा रहे थे इसी दौरान मारकुंडी पुरानी घाटी दुर्गा मंदिर से तीसरे मोड़ उतरते समय ट्रक का ब्रेक फेल हो गया।जिसकी जानकारी चालक होने के पश्चात चालक और खलासी चलती ट्रक से कुद गये और लोड ट्रक अनियंत्रित होकर घाटी से लगभग दो सौ फीट निचे खाई में जा गिरी ।हल्की फुलकी चोटो के साथ चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए।मौके पर पहुची पुलिस दोनो घायल चालक खलासी को जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।