दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव में भूत प्रेत के चक्कर मे एक पीड़ित की पिटाई के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्रभारी निरीक्षक को दी गई तहरीर में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुम्हान गांव निवासी जगत ने 29 दिसंबर की रात 10 बजे की घटना का जिक्र करते हुए बताया है कि गांव के चिंता मणि पुत्र स्व. रामप्यारे निवासी शरीर पर देवता की सवारी आने का दावा करते हुए गांव के धाम पर आ गए। इस दौरान उन्होने कहा कि मेरे गांव के जगत को पकड़ लाओ। उसके साथ अमरजीत पुत्र स्व. राम और राम बेलास पुत्र स्व. राम प्रसाद, नन्हकी देवी पत्नी रामबेलास को पकड कर लाने के लिए शिव रतन पुत्र स्व. श्यामा प्रसाद और भानुजीत पुत्र राम औतार को भेजा। इन लोगों के कहने पर तीनों लोग गांव के धाम पर पहुंचे। वहां, पहुंचने के बाद उन पर दूसरों के उपर जादू-टोना व भूत-प्रेत करने का आरोप लगाते हुए खींचकर धाम के भीतर बैठा दिया। जगत का आरोप है कि वहां रखे लकड़ी के लफड़े (लट्ठे) से उसके पीठ पर दो-तीन बार मार दिया। आरोप है कि ऐसा एक बार नहीं कई बार किया गया। जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तब उसने पुलिस की शरण ली।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दुम्हान गांव के मान सिंह पुत्र स्व. राम सरन, रामचंदर पुत्र स्व. राम सरन और केशो सरन पुत्र स्व. श्याम प्रसाद का इस अंधविश्वास भरे काम में पूरा सहयोग है और उनके द्वारा ही लोगों पर आरोप लगाकर मारने पीटने के लिए दबाव बनाया जाता है। पीड़ित का कहना है कि उसके साथ हुई घटना भी इन्हीं लोगों के कहने पर हुई है। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में, बीएनएस की धारा 115(2), 351(3) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
ओझा-सोखा के चक्कर पिटाई,चार के खिलाफ मामला दर्ज
Vishnu Agrahari
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
newsexpress bharat
डीबीएस बार के अध्यक्ष पद से श्याम बिहारी यादव को हटाया गया
newsexpress bharat
घरेलू गैस सिलेंडर का हो रहा अवैध रूप कामर्शियल इस्तेमाल
newsexpress bharat
कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
newsexpress bharat
डीबीएस बार के अध्यक्ष पद से श्याम बिहारी यादव को हटाया गया
newsexpress bharat
भाजपा 11 से 25 जनवरी तक चलाएगी संविधान गौरव अभियान
रविदेव पांडे