अरविन्द हत्या मामला: पुलिस से अभद्रता को लेकर 14 नामजद और 20 अज्ञात महिलाओ पर मुकदमा दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिल्थरी में 18 जुलाई को एक युवक की हुई हत्या होने के बाद सिल्थरी सोन नहर पर गाँव के लोगो व अगल बगल के लोगो द्वारा अनुचित मांग को लेकर पुलिस के साथ अभद्रता किया गया व काफी देर तक शव को नही उठाने दिया गया। जिससे कानून व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा हो गयी जिसके सम्बन्ध में धारा 3(5),115(2),352, 351(2),121(1), 126(2),132, 190,191(2), 191(3) व 7 सीएलए एक्ट में 14 नामजद और 20 अज्ञात महिलाओ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।

इस मामले में चौकी प्रभारी चुर्क एसआई कमल नयन दूबे की तहरीर पर राजेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 रामअधार चौहान , संजय सिंह पुत्र स्व0 शिवमूरत सिंह , अभिषेक सिंह पुत्र मुन्ना सिंह , मनीष सिंह पुत्र कपिल मुनि सिंह , सुनील चौहान पुत्र शंकर चौहान ,  अरविन्द सिंह पुत्र कपिल मुनी सिंह , अजय सिंह पुत्र स्व0 शिवमूरत , पिन्टू चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान , लखी मौर्या पुत्र अज्ञात ,  झप्पर चौहान पुत्र पाडे , अजीत लोहार पुत्र अज्ञात , कल्लू बियार पुत्र अज्ञात , सोना चौहान पुत्र अज्ञात समस्त निवासीगण ग्राम सिल्थरी थाना रा0गंज सोनभद्र , हीरामणि चौहान पुत्र सन्तू चौहान निवासी करमांव और अन्य अज्ञात 15-20 महिला पुरुष नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त दोनो मुकदमो में अग्रिम कठोर विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।