बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा वार्ड 9, एवं 2 में गड्ढों में तब्दील टुटी सड़कें टुटी जाम बदहाल नालियां जहां प्रदुषण को दावत दिया जा रहा है। सड़कों पर घरों बहता गंदा पानी से जहां वातावरण प्रदुषण तो फैल ही रहा है वहीं इन दिनों बढ़ते भयंकर मच्छरों के काटने से घर घर जहां लोग मलेरिया टाईफाइड से पीड़ित हैं वहीं बदलते मौसम के कारण सर्दी जुखाम खांसी का के शरीर के जोड़ों के दर्द के साथ बुखार से आम जनमानस पीड़ित रोगी हो गए हैं ।
पांच वर्ष बीतने के बाद भी कभी भी टुटी सड़को की मरम्मत को कौन कहे नालियों की मरम्मत भी नहीं कराई गई और न ही जगह जगह जाम नालियों की सफाई ही किया गया है। जिससे बरसात के दिनों वर्षा का पानी घरों में घुसने से बचाव के लिए नगरवासी मिट्टी के कच्चे नालियां बना कर अपने अपने घरों का बचाव किया जाता है। वहीं वार्ड 2 में नाली न बनने के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है । जो आम जनमानस को आवागमन को लेकर भी परेशानियां झेलनी पड़ती है।