राजन गुप्ता
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटे हम जितने जा रहे हैं। मोदी जी को भी जनता हर रही है प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिर्जापुर पहुंचे श्याम पाल ने किया दावा। उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी नहीं बल्कि एनडीए के सहयोगियों को भी कही ठिकाना नहीं मिलेगा।
समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिर्जापुर पहुंचे श्याम पाल का जिला कार्यालय पर किया गया जोरदार स्वागत । पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को झांसे में डालकर 10 साल तक शासन किया परंतु किसने और नौजवानों के साथ न्याय नहीं किया। शिक्षा के क्षेत्र में 18 पर्सेंट जीएसटी लगा दी जिससे आम आदमी के बच्चे शिक्षा से भी वंचित होते जा रहे हैं इसे नाराज जनता एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को वोट कर रही है छठवें चरण तक एनडीए का सफाई हो गया है और सातवें चरण में भाजपा देश से नेता ना भूत हो जाएगी और उनकी सामंतवादी व पूंजीवादी विचारधारा का भी अंत यही से शुरू होगा।
भाजपा पर पांच करते हुए कहा कि वह राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्या यह इतने ताकतवर हैं हो गए हैं कि भगवान को लाए हैं भगवान ने तो सारी दुनिया बनाई है और भगवान सिर्फ अपने भक्त के यहां जाते हैं । देश की जनता देश की जनता अपना अधिकार और संविधान बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को वोट कर रही है एनडीए में मैं जितने लोग हैं उनका कहीं ठिकाना नहीं होगा उत्तर प्रदेश में अभी 79 सिटें जीत रहे हैं परंतु आप रिकॉर्ड में नोट कर लीजिए 4 तारीख को 80 की 80 सिटें जीत जाएंगे तानाशाह मोदी को भी जनता हराएगी।
किसने की आय दुगनी करने का वादा किया और नहीं होने पर आंदोलन रात किसानों पर आंसू गैस के गोले, डंडे और पानी की बौछार बड़े-बड़े पूंजी पतियों के 16000 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं परंतु किसानों के 50000 एक लाख नहीं जिसको लेकर किसान सड़कों पर हैं । एम एसपी के नाम पर किसान और रोजगार के नाम पर युवा इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं हमारी सरकार बनते ही 30 लाख लोगों को नौकरी देंगे और अग्नि वीर योजना को समाप्त कर देंगे।