Search
Close this search box.

भाजपा नेत्री का बड़ा बयान, बांग्ला देश का विभाजन कर हिन्दुओ की सुरक्षा हो: उदिता त्यागी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अजीत

भाजपा नेत्री के इस बयान पर चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म

गाजियाबाद। भाजपा नेत्री उदिता त्यागी द्वारा एक विवादित बयान दिया गया है। जिसकी चर्चाओं का बाजार पार्टी नेताओं में चल रहा है। हालांकि नेत्री उदिता त्यागी ने साफ तौर पर कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री को बांग्लादेश के दो विभाजन कर देने चाहिए। जिससे की समस्या का समाधान बड़े आराम से हो सके।

जानकारी के अनुसार भाजपा महानगर महिला मोर्चा संयोजिका उदिता त्यागी द्वारा एक वीडियो बनाकर उसको वायरल किया गया है। और वीडियो में कहा गया है कि बांग्लादेश का विभाजन करके हिंदुओ के लिए अलग देश की मांग के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के दिल्ली कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी डॉ उदिता त्यागी।


भाजपा नेत्री डॉ उदिता त्यागी ने एक वीडियो जारी करके कहा कि 14 अगस्त को दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय पर बांग्लादेश के विभाजन द्वारा वहां हिंदुओ के लिए अलग देश की मांग के लिए प्रदर्शन करने की घोषणा की है। उन्होंने वीडियो जारी करके बांग्लादेश में हिंदुओ के नरसंहार को रोकने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री सहित अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वहां हिंदुओ पर अत्याचार रुक नहीं रहे हैं।अब ऐसे में केवल एक ही रास्ता बचा है की संयुक्त राष्ट्र संघ पहल करके बांग्लादेश के विभाजन द्वारा वहां हिंदुओ के लिए एक देश बनाए, अन्यथा वहां के लोग धीरे धीरे सभी हिंदुओ का नरसंहार कर देगे।


सबसे पहले बांग्लादेश विभाजन की मांग को डॉ उदिता त्यागी ने ही उठाया था।उसके बाद कई वरिष्ठ संतो और सुरेश चव्हाणके ने भी इस मांग को उठाया है। उन्होंने अपनी इस मांग को उठाने के लिए संत समाज और सुरेश चव्हाणके को बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद दिया। हालांकि उदिता त्यागी के इस बयान पर कोई भी भाजपाई बोलने से बचते हुए नजर आए हैं। इस बयान की चर्चा पूरे शहर में जोर-जोर से चल रही है। क्योंकि विभाजन वाले बयान को ध्यान में रखते हुए भाजपाई कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए हैं। हालांकि प्रधानमंत्री के द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कुछ कदम उठाने की बात भी की जा रही है। मगर इस बयान पर चुप्पी साध गए।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat