अमित मिश्रा
सोनभद्र। जनपद में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद इलाज के दौरान हुई मौत पर आज पीड़ित परिवार से आज भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रवण सिंह गोंड ने मिलकर न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया। बताते चले कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ले जाकर अनुदेशक (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) ने कक्षा आठ की छात्रा से दुष्कर्म किया और 30 हजार रुपये देकर मामले को दबाने का काम किया था लेकिन पीड़ित छात्रा की तबियत बिगड़ने पर पूरा भेद खुला तब कही जाकर परिजनो ने आरोपी अनुदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वही छात्रा की इलाज के दौरान बीएचयू में मौत हो गयी।
वही मृतका के परिजनों ने पांच दिनों में रीति रिवाज से कार्यक्रम कर समापन करने वाले हैं। श्रवण सिंह गोंड ने कहा कि आरोपी को जेल जाने से कोई नही रोक पायेगा। हम सभी लोगों ने प्रशासन से मिलकर अपील किया था। कि बलात्कारी अनुदेशक किसी नही तरह से पकड़कर जेल जाना चाहिए। मृतका के परिजनों ढांढस देते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी परिवार के लोग अति पिछड़े हैं। लेकिन दुष्कर्म जैसे बातों को लोगों ने दबाया नही उजाकर किया। इससे बड़ा कुछ नहीं कहा जा सकता है। परिजनों ने लंबी लड़ाई लड़ी है। मृतका के परिजनों ने कहा कि जबतक आरोपी जेल नही जाता तब तक सन्तुष्टि नही मिलेगी। ऐसे कृत करने वाले अनुदेशक को फांसी हो जानी चाहिए। वही श्रवण सिंह गोंड ने कहा कि सरकार ऐसे कानूनी कार्यवाही करेगी कि दुबारा इस तरह की हरकत करने वालों को खौफ लगेगा। सरकार को नए कानून बनाकर ऐसे लोगों को उससे भी बड़ी सजा देनी चाहिए।