सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत दो क़ी हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र । मांची थाना क्षेत्र ढ़ोसरा गांव में शुक्रवार दोपहर बाद दो मोटरसाइकिलों की हुई भिड़ंत में भाजपा नेता की मौत हो गईजबकि दो गंभीरता रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते मांची थाना क्षेत्र के पल्हारी गांव निवासी शंकर खरवार जो भाजपा के सेक्टर संयोजक हैं रामगढ़ से बाजार करके लोढ़ा स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे उनकी मोटरसाइकिल पर लोढ़ा गांव निवासी बुधीराम अगरिया का पुत्र मुकेश भी था जैसे ही वह ढ़ोसरा गांव के समीप पहुंचे गांव की तरफ से ढोसरा निवासी कंद लाल पुत्र राजकुमार अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा है दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए आनन फानन में गांव के लोग सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे चिकित्सकों ने शंकर खरवार को देखते ही मृत घोषित कर दिया जबकि कंद लाल की हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया मुकेश का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय सांसद छोटेलाल खरवार को हुई वह जिला अस्पताल पहुंचे वहां उन्होंने घायल मुकेश के उपचार के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया और मृत शंकर खरवार के परिजनों को सांत्वना दी घटना क़ी सूचना परीजनों द्वारा पुलिस को दे दी गई है
मृतक शंकर खरवार क़ी ससुराल भी ढोसरा गांव में थी।

Leave a Comment

575
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?