जनपद में अवैध कोयला कारोबार का भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से किया शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र।जनपद में कोयला भण्डारन ,परिवहन के साथ ही मिलावटी कोयले का कारोबार से हो रही राजस्व चोरी रोकने और इसकी जांच की मांग को लेकर भाजपा यूथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं एडवोकेट अनिल द्विवेदी ने जिलाधिकारी से किया है। 

भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने बताया कि वन-भूमि, सरकारी जमीन मिलाकर सैकड़ों बिगहा में कोयला माफियाओं द्वारा मिलावटी कोयले का भण्डारण किया जा रहा जो पूर्णतया अवैध हैं। यह कोयला कहा से आता हैं, कहाँ जाता हैं, इसका किसी भी सक्षम अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं हैं, कोयला ट्रक व रेलवे दोनों मार्ग से परिवन हो रहा है। कोयला किस खदान से आता और किसके नाम पर ठेका-टेन्डर हैं यह भी हवा-हवाई हैं, कोयला आता हैं और उसमें लगभग पचास प्रतिशत गिली-पहाड़ी मिट्टी मिलावट की जाती हैं तथा उसको पुनः ट्रको पर लोडिंग कर बाहर प्रदेशो में भेज दी जाती हैं। इस अवैध कोयला भण्डारण व परिवहन से सरकार के करोड़ों रुपया राजस्व को भी चुना लग रहा हैं।


भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद विभागीय अधिकारियों के मिली भगत से यह कोयला भण्डारण व परिवहन का इतना बड़ा खेल चल रहा है की इसके बदले में अधिकारियों को मोटी अवैध कमाई हो रही हैं।जिलाधिकारी से इस प्रकरण पर गंभीर व विस्तृत बातचीत हुई हैं। जिलाधिकारी ने सभी संम्बन्धित विभागों जैसे खनन, वन,परिवहन, राजस्व, रेलवे व पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण को पत्र जारी कर जल्द रिपोर्ट देने व संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया है। 

  इसके अलावा भाजपा नेता अनिल द्विवेदी ने खनन प्रमुख सचिव उ.प्र.शासन एवं प्रमुख सचिव केन्द्रीय कोल मंत्रालय, भारत शासन को प्रतिलिपि भेंजा हैं। श्री द्विवेदी ने कहा हैं कि पुनः सरकार बनते ही इन दोषी सभी लोगों पर बड़ी से बड़ी कार्यवाही ऊपर यानी दिल्ली से करायेंगे ।।

Leave a Comment