Search
Close this search box.

आयुवर्दिक चिकित्सालय के फार्मासिस्ट की बाइक चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीएनबी बैंक के समीप राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 15 शैय्या में तैनात फार्मासिस्ट की बाइक कलअज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।जिसकी शिकायत सदर कोतवाली में पीड़ित ने किया है।


जानकारी के अनुसार फार्मासिस्ट इंद्रसेन सिंह ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार को भी मैं ड्यूटी के उपरांत जब घर जाने के लिए बाइक के पास गया तो देखा बाइक नदारत थी। जिस पर आसपास के लोगों से पूछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिस कोतवाली जाकर एप्लीकेशन दिया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई फिर ऑनलाइन एफआईआर कर फिर कोतवाली जाकर एप्लीकेशन दिया।

वही पीड़ित फार्मासिस्ट ने बताया कि ऑफिस के सामने से बाइक चोरी हुई जबकि चंद कदम पर कोतवाली भी है इसके बावजूद हौसला बुलंद चोरों द्वारा इस तरह से हरकत से लोगों में भय उत्पन्न हो गया है।

Leave a Comment

News Express Bharat
122
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat