अमित मिश्रा
घोरावल (सोनभद्र) । भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर के किसानों के हित में थाना प्रभारी घोरावल कमलेश पाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
इस ज्ञापन में उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की गई है कि वह गिरफ्तार सत्याग्रहियों को बिना शर्त रिहा करे और जनपद की स्थानीय समस्याओं के साथ-साथ गौतम बुद्ध नगर के सत्याग्रहियों द्वारा उठाए गए मांगों को समय रहते हुए पूरा करे।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रशासन के धनात्मक रवैये के विरुद्ध पूर्ण गिरफ्तारी के लिए 132 किसान सत्याग्रहियों को बिना शर्त रिहा करने में अपने स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु सांकेतिक गिरफ्तारी धरना देकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव संजय कुमार यादव, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, तहसील अध्यक्ष रामपाल पटेल, ग्राम इकाई कोषाध्यक्ष परमानंद सिंह, तहसील उपाध्यक्ष गजेंद्र बहादुर सिंह, अवधेश कुमार मौर्य, जितेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।