बरैला महादेव का हुआ अर्धनारीश्वर रूप में श्रृंगार, शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के आखिरी बुद्धवार को होने वाला बरैला महादेव का दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव बरैला बाबा भोले नाथ श्रृंगार समिति द्वारा आयोजित किया गया। बाबा भोले नाथ का अर्धनारीश्वर मनोहारी श्रृंगार अपनी अनुपम छटा बिरेख रहे है। श्रद्धालु भक्तों ने महादेव का दर्शन पूजन  अनवरत चलता रहा। सुबह 8 बजे आरती और जलेबी चना हलवा के प्रसाद के साथ श्रृंगार दर्शन शुरू हुआ।

इस दौरान चोपन के रामायाणियों द्वारा रामायण पाठ भजन, कीर्तन, कजरी का गायन कार्यक्रम कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गायकों ने ‘नमो नमो श्रीशंकरा, भोले नाथ शंकरा। तेरे जाप के बिना चले ये सांस किस तरह।। तथा ‘‘कोई कहे तू काशी में है, कोई कहे कैलाश, जब जब तुझे पुकारा बाबा तू था मेरे पास’’ और ‘हम दीवाने महादेव के हम दीवाने, तेरी माया न जाने बाबा हम हैं तेरे दीवाने’, और ‘जयकाल महाकाल विकराल शंभू, जीवन हो मृत्युु दोनो ही तुम हो’, एवं शिव समाये मुझमे और मै शून्य हो रहा हूं। क्रोध को लोभ को मै भस्म कर रहा हूं।
जैसे अनेक भजन कीर्तन. गाये गये। जिससे माहौल आध्यात्मिक बना रहा। देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा।

इस दौरान, बुदियां, हलवा, पूड़ी, चना, मालपुआ, जलेबी, गुलाब जामुन, पेड़ा इत्यादि का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया। 15 अगस्त,2024 बृहस्पतिवार को दोपहर बाद भव्य हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ बरैला महादेव के दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का समापन होगा।

श्रृंगार कार्यक्रम में समिति के संयोजक विकास वर्मा, जेबी सिंह, राजेन्द्र कुमार केशरी, संजय जायसवाल, श्याम सुन्दर केशरी, रामप्रसाद यादव, अजीत जायसवाल, सौरभ अजय सिंह, अतुल, नन्दलाल केशरी, अशोक श्रीवास्तव, मुन्नू पहलवान, केदार, विभम सिंह, अशोक विश्वकर्मा, अमित वर्मा, संदीप चौरसिया, हरिहर केशरी, किशन केशरी, संदीप केशरी सोनू, देवाशीष, दिव्यांश जायसवाल, नन्दकिशोर, सुनील विश्वकर्मा इत्यादि सहयोगी समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

460
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।