Search
Close this search box.

आजाद समाज पार्टी ने चंदौली के देवदतपुर गांव में सदस्यता अभियान चलाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ (चंदौली) । देवदतपुर गांव में बुधवार को आजाद समाज पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जगनरायन और संचालन अवधेश कुमार भारती ने किया।
और कहा कि शिक्षित होकर अंधविश्वास और पाखण्ड वाद से मुक्त हो कर समाज को स्वालम्बी किया जा सकता है । वक्ता के रूप में भीम आर्मी जिला संरक्षक मास्टर राम चन्द्र राम , आजाद समाज पार्टी जिला सचिव श्याम सुन्दर , विधान सभा सचिव (ASP )अशोक कुमार कनौजिया ओर बताया गया कि चन्द्रशेखर आज़ाद ने लोक सभा में सांसद के पद पर शपथ ग्रहण करते हुए जयभीम जय मण्डल जय जोहार उद्घोष के साथ कहा कि यह हम कहने आए हैं आप लोगों को सुनना पड़ेगा, साथ ही लगातार शोषितों, पीड़ितों, वंचितों की लड़ाई लड़ रहे हैं साथ – साथ शिक्षा मित्र, भोजन माता,  दैनिक मजदूर की मजदूरी तथा अनेक यातना प्रताड़ना के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं । भीम आर्मी संरक्षक ने हक, अधिकार ओर आरक्षण विभाजन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला जिला सचिव श्याम सुन्दर ने हमारी पार्टी समाज में हो रहे उत्पीड़न पर विचार देते हुए कहा कि हम sc, st, OBC अल्पसंख्यक लोगों पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ अनेक अन्दोलन किए तथा सामाजिक संगठन को मजबूत करने की रण नीतियों पर प्रकाश डाला l
वक्ताओं ने भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी की उपलब्धियों को बताया और शिक्षित होकर अंधविश्वास और पाखण्ड वाद से मुक्त होने का आह्वान किया। उन्होंने चन्द्रशेखर आज़ाद के संघर्षों और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को भी याद किया।

इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
राम जग , विनोदकुमार भारती, रामविलास, रमाशंकर, विजय कुमार, बाबूलाल, दिनेश कुमार, योगेन्दर कोटेदार ‘ परमेश्वर, नारसिंह ‘ अजयकुमार, शेर विनोद कुमार, आदि दर्जनों लोगों ने पार्टी सदस्यता ग्रहण किया।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat