Search
Close this search box.

एवीबीपी छात्राओं को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण देता है:शशांक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी एवं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर एक संगोष्ठी का आयोजन आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष सविता सरोज, विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष, प्रवासी विभाग संयोजक शशांक मिश्रा एवं विद्यालय की शिक्षिका डॉ मंजू सिंह मंच पर उपस्थित रही । कार्यक्रम का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। 

इस दौरान महिला थाना अध्यक्ष सविता सरोज ने बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई एक महान योद्धा थी जो कि अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है उनके जीवन से हम सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जिस प्रकार से उन्होंने सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश की रक्षा किया और अपने प्राणों का बलिदान दिया यह हम सभी के लिए सदैव स्मरणीय है उनके द्वारा किए गए कार्यों के फल स्वरुप आज भारत स्वतंत्र है।

वहीं उन्होंने छात्राओं को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी और उनसे चर्चा परिचर्चा भी किया एवं समस्त छात्राओं को एबीवीपी द्वारा नि:शुल्क सेनेटरी पैड का वितरण भी किया इसके साथ ही एबीवीपी के इस कार्यक्रम की सराहना की।

विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने बताया कि एबीवीपी द्वारा वर्ष भर कॉलेज कैंपस में रचनात्मक एवं संगठनात्मक कार्य किए जाते हैं, विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितों के लिए कार्य करता है जो कि समस्याओं नहीं बल्कि उनके समाधान की दिशा में कार्य करता हैं।

एबीबीपी द्वारा छात्राओं हेतु मिशन साहसी कार्यक्रम है जो कि छात्राओं को निःशुल्क आत्मरक्षा के गुरु सीखाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत एबीवीपी ने वर्ष 2016 में की और जिससे देशभर की छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक प्रांत सोशल मीडिया संयोजक अनमोल सोनी , कार्यक्रम के सहसंयोजक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल जालान एवं पूर्व नगर मंत्री प्रिंस सिंह और विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat