Search
Close this search box.

छात्राओं को नये कानूनों को लेकर एएसपी ने पढ़ाया पाठ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 नगर के राजकी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी

0 मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत किया गया जागरूक

0 छात्राओं को नये कानूनों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देकर जागरूक

सोनभद्र। मंगलवार को ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के तहत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह द्वारा बालिक इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में छात्राओं/बालिकाओं को नये कानूनों एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा

सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया ।इस दौरान प्रभारी प्रधानाचार्य बंदना ,महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सविता सरोज सहित अन्य लोग रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
184
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat