Search
Close this search box.

रिटायर्ड इंजीनियर समेत तीनों की मौत, पुलिस कार्रवाई में जुटीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों को अज्ञात वाहन ने कुचला हुई मौत

मिर्जापुर। मॉर्निंग वॉक पर निकले 3 लोगों की गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। तीनों व्यक्ति चुनार थाना इलाके के उस्मानपुर के निवासी थे। गंभीर रूप से घायल
लाल बहादुर वर्मा उम्र 56 वर्ष,,लल्लन वर्मा उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुकालू यादव ने वावाराणसी जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं।

रेलवे फाटक के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग से मार्निग वाक कर तीनों साथी घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे की तरफ से आ रहे वाहन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। लाल बहादुर और सुकालू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा को पहुंची पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड ले गयी । उनका प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया। हॉस्पिटल पहुँचते ही लल्लन वर्मा ने दम तोड़ दिया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताया गया कि प्रतिदिन तीनों लोग भोर में 4 बजे मॉर्निंग वॉक पर हाईवे पर जाते थे । रोज की तरह आज भी मॉर्निंग वॉक करके लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे वापसी में हादसे का शिकार हो गए। सुबह हादसे की खबर लगते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिजन भाग कर मौके पर पहुंचे। पुलिस कानूनी कार्रवाई में लगी है।
मृतक लाल बहादुर कपड़े की दुकान चलाते थे। जिनको दो लड़के राजेश वर्मा व सुशील वर्मा हैं। दो लड़कियों की शादी कर चुके है।
मृतक लल्लन वर्मा मूर्ति के व्यापारी है। इनका एक लड़का आर्यन वर्मा चेन्नई में प्राइवेट जॉब करता है । जबकि लड़की अलीशा वर्मा दिल्ली में तैयारी कर रही है।

मृतक सुकालू यादव एनटीपीसी के रिटायर इंजीनियर थे । इनके एक लड़का दो लड़की तीनों की शादी हो गई है। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन निकलने वाले साथियों के मौत से लोग मर्माहत हैं।

Leave a Comment

News Express Bharat
47
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat