अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि बीते 29 अक्टूबर को गाजियाबाद कोर्ट परिसर में अन्दर पुलिस बल का प्रवेश कर अधिवक्ताओं पर तानाशाहीपूर्ण नृशंस लाठीचार्ज, कानून व्यवस्था एवं स्वच्छ न्याय पर प्रहार है। इस दमनात्मक कृत्य व तानाशाही रवैये पर बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर अधिवक्ता संघ मांग करते हैं कि उक्त प्रकारण में संलिप्त लोगों को जांच समिति की आख्या आने पर न्यायिक, प्रशासनिक या पुलिस अधिकारियों द्वारा बर्वतापूर्वक लाठी चार्ज में संल्पित सभी दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाय।
जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के आचरण से अधिक्ताओ में काफी रोष व्याप्त है जिसकी वजह से अधिवक्तागण विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगो के समर्थन में न्यायिक कार्य से विरत रहे। अपनी मांगों के समर्थन में परिसर में चक्रमन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसकी अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालता प्रसाद पाण्डेय व डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने किया। इस प्रदर्शन का संचलन संयुक्त रूप से दो बार के महामंत्री राजीव सिंह गौतम व सलीम कुरैशी ने किया।
इस प्रदर्शन में दिनेश दत्त पाठक, अरुण मिश्रा, योगेश दूबे, अखिलेश पाण्डेय, सूरज वर्मा, शारदा प्रसाद मौर्य, शिव जी राय, अरुण सिंघल, शरद गुप्ता, कुनाल सिंह, अनुज अवस्थी, आशीष शुक्ला, शादाब आलम, संजय पाण्डेय, मुनिराज शाह, नारद गुप्ता, प्रदीप सिंह, गीता गौर, कोमल सिंह, संजय आदि उपस्थित रहे।