Search
Close this search box.

जनपद में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

वीवीआईपी नेता के आगमन को लेकर कछवां पहुंचे डीएम व एसपी

मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद सूबे में दस विधानसभा सीटो पर उप चुनाव होना है ,जिसकी चुनाव आयोग जल्द ही घोषणा कर सकता है तो वही राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी में जुट गए है। जनपद में मझवां विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है क्योंकि यहाँ के विधायक डॉ विनोद बिन्द भदोही से सांसद निर्वाचित होने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया है। 

आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय के खेल मैदान व केवटावीर गांव में स्थित गड़ौली धाम परिसर का सोमवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया।

जानकारी के अनुसार बताया गया कि जनपद के मझवां विधानसभा में होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जनसभाओं को संबोधित करने को लेकर संभावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वीवीआईपीयों के कार्यक्रमों को लेकर जनसभा सकुशल संपन्न हेतु हेलीपैड व कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभाओं सीट पर उपचुनाव होना है जिसमे मिर्जापुर जिले का भी एक विधानसभा मझवां सीट खाली है। मझवां के विधायक डॉ विनोद बिंद अब भदोही के सांसद हो गए हैं और मझवां के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है जोकि यह सीट खाली हो गयी है। जहां उपचुनाव होना है।

मझवां विधानसभा सहित प्रदेश की दसो सीट को भाजपा ने चुनौती के रुप में लिया है और मझवां विधानसभा का प्रभार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास है दो बार उनका दोरा भी मझवां विधानसभा में हो चुका है। इसी संदर्भ में भाजपा का कोई बड़ा चेहरा संभावित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वीवीआईपी नेताओ का मझवां विधानसभा में दौरा और जनसभा हो सकता है।

इसी दौरे की आहट से मिर्जापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह सदल बल कछवा के श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा के मैदान का निरीक्षण किया और साथ में गड़ौली धाम का भी निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने बताया कि एक बड़ी जनसभा होनी है उसके लिए मैदान देखा जा रहा है। परंतु किसकी जनसभा होगी इसपर उन्होंने बताया कि किसकी जन सभा होगी यह प्रोटोकॉल आने पर पता चलेगा।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat