अमित मिश्रा
सोनभद्र(उप्र)। जनपद में सदर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस के साथ चुर्क पोस्ट आफिस के पीछे से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। आज सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौकी प्रभारी चुर्क पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी युवक बादाम अंसारी पुत्र सैमुद्दीन अंसारी उर्फ मजनू अंसारी नि0 चुर्क रेलवे स्टेशन थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष की गिरफ्तारी जेपी पावरप्लान्ट के पोस्टआफिस के पीछे चुर्क बाजार से करके उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस की बरामदगी की गयी।
इस सम्बन्ध में विभिन्न धाराओं में आर्म्स एक्ट तहत कोतवाली सदर में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध चोरी, आबकारी , व मादक पदार्थों सहित विभिन्न धाराओं में कुल 09 मुकदमे पंजीकृत है।