आदिवासियों द्वारा वन पर्यावरण संरक्षण एवं बांध अन्य 5 सूत्रीय मांगो को लेकर विशाल जनसभा आयोजन हुआ सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

आदिवासियों वन बंधुओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन

सलखन सोनभद्र सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के बेलछ, रुदौली, मकरीबारी तीनों ग्राम सभाओं के आदिवासी महिला पुरुष और बच्चों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 मार्च को आदिवासियों द्वारा वन पर्यावरण संरक्षण एवं टेड़ुआ नाला बांध निर्माण अन्य 5 सूत्रीय मांगो को लेकर विशाल जनसभा गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।


उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसरन गौड़ द्वारा
किया गया। कार्यक्रम के संचालन करते हुए श्रीराम टेकाम पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त तीनों ग्राम सभा पहाड़ी अंचलों में स्थित है । प्रथम मांग के सम्बंध में उन्होंने कहा कि टेड़ुआ नाला बांध निर्माण बन जाने से वन पर्यावरण संरक्षण वन जीवों को पानी पीने के लिए रामबाण सिद्ध होगा। पानी का जल स्तर ऊपर हो जाने से पहाड़ी अंचलों में पेयजल की समस्या भी खत्म होगी।इस बांध निर्माण से विद्युत उत्पादन के साथ लगभग 5000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होने के साथ 1000 से ऊपर गरीब किसान लाभान्वित होंगे। ग़रीबी भुखमरी के स्थान पर आदिवासियों की अन्न की आमदनी दो गुनी हो जायेगी। लेकिन 30 वर्षों से कितनी सरकारें आईं और गईं लेकिन आज तक कोई पहल नहीं किया गया सिर्फ क्षेत्रीय प्रतिनिधि आदिवासियों को वोट की राजनीति बना कर अपनी अपनी गोटियां सेंकते चले आ रहे हैं।


उक्त मांगों को लेकर आदिवासी महिला पुरुष बच्चों ने प्रस्तावित टेड़ुआ नाला बांध स्थल पर बैठक कर विशाल मानव श्रृंखला बांध बना कर जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सूचना ज्ञापन प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप श्याम नारायण प्रधान, रामनवमी, कुबेर गौड़, जवाहिर यादव, रुबीन खान, कौशल्या देवी, मुन्नी देवी, श्याम नारायण पाल प्रधान, सियाराम गौड़, रमेश गौड़, धनेश्वर गौड़, रामलाल अगरिया, मंगल गौड़ इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।