दर्जन भर चोरो ने विधवा महिला का दरवाजा तोड़क नगद समेत गहने लेकर हुए फरार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

विधवा महिला ने नामजद तहरीर देकर चोपन थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही की मांग।

सलखन (सोनभद्र)। चोपन थाना गुरमा पुलिस चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार मध्य रात्रि के

पश्चात मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी चौराहे महज कुछ दुरी पर विधवा महिला गीता देवी पत्नी स्व0 चन्द्रभान सिंह आधा दर्जन भर चोरों ने घर में घुस कर बक्सा का ताला तोड़ कर नगदी समेत दो सोने का चैन, एक जोड़ी सोने का झुमका, एक अदद सोने की अगूठी इसी के साथ गुल्लक का पैसा भी लेकर फरार हो गए।

जो पिड़ित महिला अपने पुत्र समेत अन्य चौरो के नामजद तहरीर देकर चोपन थानाध्यक्ष से उचित कार्यवाही की माग किया है।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।