खाद बीज की दूकान से चोरों नें हजारों के नगद पर किया हाँथ साफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी ।

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर दूर रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के मुडिसेमर तिराहे पर बीती रात्रि को शांति बीज भंडार में चोरों ने सीमेंट का सीटा पर ईंट की जोड़ाई को हटाकर अंदर रखें ₹40000 की चोरी की है सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके का मुआयना किया।
थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में शांति बीज भंडार के मालिक रघुराज मेहता ने कहा है कि रोज की भांति कल शनिवार शाम लगभग 7:00 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए और आज रविवार को पुनः दुकान खोलने आए तो दुकान खोलने के बाद देखा कि दुकान के पीछे का दिवाला का ईंट व सीटा तोड़कर दुकान में व्यापारी को देने के लिए रखा पैसा₹40000 नहीं है।

जिसकी सूचना आसपास के दुकानदारों समेत स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र कार्रवाई करने के साथ-साथ पैसा बरामद करने की गुहार लगाई गई है मेन बाजार में जाड़े के दिनों में अब दुकान में चोरी की घटना होने से दुकानदारों में दहशत व्याप्त है स्थानीय दुकानदारों ने रात्रि को पुलिस ग्रस्त करने की मांग संबंधित पुलिस प्रशासन से की है।
वहीं सूचना पाते ही उप प्रभारी निरीक्षक सुरेशचंद्र यादव ने मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना का मुआयना किया तथा शांति बीज भंडार के मालिक रघुराज मेहता से चोरी के बाबत गहन पूछताछ की तथा जल्द ही चोरी का खुलासा करने की बात कही।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।