पाँच दिन बाद लापता युवक का मिला शव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बघूआरी बंधी में एक युवक का शव बरामद हुई दरअसल 5 दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों के साथ मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था। साथ मे निकले युवको का आपस में मारपीट हुआ और तभी से यह युवक लापता था पुलिस के द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था।

वहीं आरोपी के पास से युवक का चप्पल और मोबाइल बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया वही आज सुबह ग्रामीणों ने बंधी में उतराया हुआ शव देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी जबकि मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई इकट्ठा भीड़ में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है उनके द्वारा पुलिस लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जा रहा है।

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बघूआरी गांव में एक युवक रिंकू प्रजापति का शव उतराया हुआ मिला दरअसल 5 दिन पूर्व रिंकू प्रजापति और रामरक्षा बैग के साथ अन्य लोग मछली पकड़ने के लिए घर से निकले थे इसी दौरान इन लोगों में आपस में मारपीट भी हुआ साथ में मौजूद लोगों के द्वारा झगड़े को सुलझाने के बाद मौके से चले गए तभी से मृतक रिंकू लापता था।

ग्राम प्रधान अवधेश गुप्ता का कहना हैं परिजनों द्वारा थाने में तहरीर देकर युवक लापता होने की सूचना दी गई थी। वहीं पुलिस के द्वारा गुमशुदगी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया था वही आज सुबह बंधी में युवक का शव मिलने से लोगों मैं काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है

मृतक के भाई राजेश का कहना है कि पुलिस के द्वारा लापरवाही बरती गई जिसके वजह से यह हत्या हुई है यदि समय रहते पुलिस ने प्रयास किया होता तो शायद मृतक को बचाया जा सकता था ।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।