79 को रोजगार,तो 42 टेबलेट पाकर चहके

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

    दुद्धी, सोनभद्र: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को अप्रेंटिस रोजगार मेले में सैमसंग इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा ने रोजगार के लिए फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आर0ए0सी, कन्स्यूमर इलेक्ट्रिनिकस, वायरमैन एवं आई0सी0टी0एस0एम0 से आई0टी0आई0 कर चुके 135प्रतिभागियो में 79 को चयन कर लिया। प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल एवं निजी कंपनी के नुमाइंदों ने चयनित प्रशिक्षार्थियों को लगे हाथ नियुक्ति पत्र देकर उन्हें कार्य करने के लिए आमंत्रित किया रोजगार पाए युवक एवं युवतियों के चेहरे खिल उठे।

इसी के साथ 42 प्रशिक्षार्थियों को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अर्न्तगत ंचेयरमैन कमलेश मोहन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए टैबलेट वितरण किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी,उपाध्यक्ष अजय चन्द्रवंशी,विनोद यादव,अखिलेश्वर पाण्डेय के साथ संस्थान के सभी कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद रहे

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।