रेलवे स्टेशन रोड पर ठेकेदार की लापरवाही, अधूरा निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रेलवे स्टेशन रोड में ठेकेदार के द्वारा अधूरा इंटरलॉकिंग व नाली छोड़ जाने से ग्रामीणों में आक्रोश।

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग से विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन तक सड़क निर्माण का काम बीते 6 महीने से बन्द होने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

रेलवे स्टेशन रोड में ठेकेदार द्वारा अधूरा इंटरलॉकिंग और नाली छोड़ देने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया है और नाली का निर्माण भी नहीं किया है, जिससे क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संख्या में इजाफा हो गया हैं जिससे रहवासियों को समस्या उत्पन्न हो गई है।
लगभग एक किलोमीटर लंबा इस मार्ग पर सड़क के अलावा इंटरलॉकिंग और 600 मी0 नाली का निर्माण कार्यादायी संस्था पी0 डब्लू0 डी0 निर्माण खंड द्वारा होना हैं । सड़क व सी सी का निर्माण हुऐ लगभग दस महीने हो गया। परंतु काम कर रहे ठेकेदार के द्वारा कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग के अलावा करीब 300 मी नाली का भी निर्माण एक तरफ कराया गया है करीब 500 मीटर से अधिक इंटरलॉकिंग का भी काम हुआ है लेकिन शेष काम पिछले 6 महीने से बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण इस मार्ग पर पड़ने वाले भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों व रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों के अलावा लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।


लगभग एक किलोमीटर लंबा इस मार्ग पर सड़क के अलावा इंटरलॉकिंग और 600 मी0 नाली का निर्माण कार्यादायी संस्था पी0 डब्लू0 डी0 निर्माण खंड द्वारा होना हैं । सड़क व सी सी का निर्माण हुऐ लगभग दस महीने हो गया। परंतु काम कर रहे ठेकेदार के द्वारा कुछ स्थानों पर इंटरलॉकिंग के अलावा करीब 300 मी नाली का भी निर्माण एक तरफ कराया गया है करीब 500 मीटर से अधिक इंटरलॉकिंग का भी काम हुआ है लेकिन शेष काम पिछले 6 महीने से बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण इस मार्ग पर पड़ने वाले भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्रों व रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों के अलावा लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पी डब्लू डी निर्माण खंड के जेई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ अतिक्रमण के कारण निर्माण होने में देरी हुई है सभी समस्याओं का हल हो चुका है जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।