युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुद्धी(सोनभद्र)। तहसील मुख्यालय के वार्ड संख्या दो में एक युवक गुरुवार को दोपहर में अपने बंद कमरे के अंदर फांसी पर लटका हुआ मिला। स्वजनों के मुताबिक वह रात्रि में नशे की हालत में अपने कमरे को अंदर से बंद करके सोने चला गया था। रात में ही वह कमरे के अंदर एक कुंडी में साड़ी को फांसी बनाकर आत्महत्या कर ली होगी।घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज एमपी सिंह घटना स्थल की बारीकी से मुआयना करने के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई करने में जुटे हुए है।

    जानकारी के अनुसार उक्त वार्ड निवासी भोला सोनी बीते कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान रहता था। इस दौरान उसे नशे की लत लग गई। बुधवार की रात वह नशे की हालत में घर लौट कर अपने कमरे को अंदर से बंद कर सोने चला गया था। आशंका जताई जा रही है कि वह रात में ही  फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया होगा। गुरुवार को दोपहर तक जब वह कमरे से बाहर नही निकला तो परिजन अंदर झांके,तो वहां का नजारा देख सत्र हो गए।  घर मे कोहराम मच गया। इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।