एक दिन में एक ग्राम को बनाया जाएगा प्लास्टिक मुक्त:उत्कर्ष सक्सेना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में जिला पंचायत राज विभाग द्वारा चलाये जा रहे प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाए जाने की मुहिम अब विस्तृत रूप लेता जा रहा है। आज खण्ड विकास अधिकारी सदर उत्कर्ष सक्सेना ने ग्राम पंचायत अमौली को प्लास्टिक मुक्त बनाये जाने का व्यापक अभियान शुरू किया। इसमें कर्मचारियों और गांव के लोगों के सहयोग से ग्राम पंचायत में बिखरे हुए प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया और सभी घरों के लोगों को जागरूक करते हुए 112 घरों पर बोरिया मांग कर टांगी गई।

एक दिन में एक ग्राम को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का लक्ष्य लेकर चल रहे खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना ने सभी गांव एवं कर्मचारियों की टीम के साथ गांव को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का रणनीति बताया और सबका आह्वान किया कि गांव के सरहद पर फैल कर एक–एक प्लास्टिक को बीनना है।

ग्राम प्रधान अमौली सुरेश शुक्ला ने ग्राम के सभी घरो तक पहुंच  कर लोगों को कूड़े के रूप में बिखरे हुए प्लास्टिक को बिनते हुए दिखाया और अपने ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त किए जाने में सहयोग की अपील की।

खंड विकास अधिकारी ने स्वयं हाथ में बोरी लेकर गलियों एवं खेतों में से प्लास्टिक बिनकर इकट्ठा किया और गांव के लोगों का आह्वान किया कि प्लास्टिक जिस हिसाब से हमारे वातावरण में फैल रहा है अब वह दिन दूर नही जब हमारे लिए यह घातक बनेगा। अभी से हमको सजग होकर प्लास्टिक पर नियंत्रण करने की आवश्यकता है।

हमारे वातावरण में ऐसे बहुत से प्लास्टिक निकल रहे हैं जो रि साइकिल नहीं हो पा रहे हैं वही प्लास्टिक खेतों, नालियों में तथा कूड़े के रूप में बिखरे पड़े हैं। इस अभियान के द्वारा हम वातावरण में बिखरे हुए प्लास्टिक को रोक सकते हैं। केवल एक बोरी टांग कर हमें लोगों को जागरूक करना है कि हम अपने प्रयोग किए हुए प्लास्टिक को बाहर फेकने के जगह इसी बोरी में रख लें । गांव के कर्मचारियों द्वारा बोरियों में से उक्त प्लास्टिक का कलेक्शन कर लिया जाएगा।

इस अभियान में सहायक विकास अधिकारी पंचायत महिपाल लाकड़ा, ग्राम प्रधान अमौली सुरेश शुक्ला, डीसी अनिल केसरी सफाईकर्मी सहित गांव के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।